शिमला: हिमाचल में पिछले कई दिनों से धूप खिलने से तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई थी। मगर शुक्रवार देर रात हुई बारिश और आंधी-तूफान ने मौसम बदल दिया है। प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आंधी-तूफान व बारिश का दौर शुरू हो गया है।
मौसम विभाग ने 2 दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश, अंधड़ व ओलावृष्टि का ऑरैंज व यैलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पूरे प्रदेश में अगले 3 दिन मौसम का कड़ा रुख देखने को मिलेगा। 30 मार्च को राज्य में बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से अंधड़ चलने का अलर्ट रहेगा जबकि 31 मार्च को आसमानी बिजली कड़कने व बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।