Homeहिमाचलसिरमौरजब सांसद सुरेश कश्यप ने की HRTC बस की सवारी- किया बस...

जब सांसद सुरेश कश्यप ने की HRTC बस की सवारी- किया बस को रवाना

सिरमौर: बुधवार को शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने पच्छाद विधान सभा क्षेत्र के मडी का घाट कैरी शुतिया बागथन सड़क कि.मी. 14/500 से 23/0 (क्यारा से बागथन) का उद्घाटन किया।

इसके पश्चात हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सराहां से सोलन वाया बागथन होते हुए नई बस को क्यारा में हरी झण्डी दिखा कर शुभारंभ किया। साथ ही यहां जनसभा को भी सम्बोधित किया।

पच्छाद की मढीघाट-कैरी शुतिया-बागथन सड़क वर्ष 1991 से निर्माणाधीन चल रही थी, जो तीन दशक में पूरी हुई है। जिसका उद्घाटन आज सांसद सुरेश कश्यप ने किया। सांसद सुरेश कश्यप ने बस की सवारी कर बस को रवाना किया। लंबे अरसे से चली आ रही मांग के पूरा होने पर स्थानीय जनता में खुशी का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments