हिमाचल: जब गांव में पहली बार पहुंची HRTC बस, तो नहीं रहा लोगों की खुशी का ठिकाना

0
71

कांगड़ा: आजादी के 74 साल बाद जब पहली बार गांव में एचआरटीसी की बस पहुंची, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का है।

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के चचियां गांव में बुधवार को एचआरटीसी की बस रोड़ पास करने के लिए पहली बार पहुंची। बस के गांव पहुंचने पर गांववासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और गांव के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान दिखीं।

ग्रामीण मुंशी राम, ओम प्रकाश, साहिल, वार्ड सदस्य बलदेव सिंह आदि ने सरकार, प्रशासन और ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन ठाकुर से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस रूट को चालू किया जाए।

बता दें कि यदि यह रूट चालू होता है तो इसके आने वाली पंचायतें बनोली खास, भोल खास, हरनोटा के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

इस मौके पर एसडीएम केवल कृष्ण शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राजेश, अड्डा इंचार्ज राजिन्द्र सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here