8 नवंबर को होगी वर्क इंस्ट्रक्टर भर्ती की मूल्यांकन परीक्षा, यहां देखें चयनित अभ्यर्थियों के रोलनंबर

0
85

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 836 निदेशक तकनीकी शिक्षा वोकेशनल और औद्योगिक प्रशिक्षण सुंदरनगर में वर्क इंस्ट्रक्टर के दो पदों को भरने के लिए ली लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि इन दो पदों को भरने के लिए आयोग ने सितंबर 2020 में आवेदन मांगे थे। इसके बाद फरवरी 2021 में लिखित परीक्षा करवाई गई।

आठ अभ्यर्थियों का चयन 8 नवंबर को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है। जिसमें रोल नंबर 836000191, 836000204, 836000241, 836000299, 836000377, 836000395, 836000511 और 836000749 शामिल हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here