धर्मशाला में मनाया गया योग दिवस, बैजनाथ की मृदुला शर्मा ने करवाया योग

0
124

कांगड़ा: आयुष विभाग द्वारा जिलास्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धर्मशाला के साई के इंडोर स्टेडियम में मनाया गया। कांगड़ा लोकसभा से सांसद किशन कपूर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे।

आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में विभाग के उपनिदेशक कांगड़ा जोन डॉ अनिल गर्ग व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अंजली शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आयुष विभाग द्वारा करवाई जा रही प्री योगा एक्टिविटीज में लगभग एक लाख लोगों ने भाग लेकर इसका लाभ उठाया है।

जिला कांगड़ा के 26 सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा योग करवाया गया। इसके अतिरिक्त 255 आयुर्वेद चिकित्सा केंद्रों में भी योग करवाया गया। आज के इस आयोजन में विभिन्न विभागों अधिकारियों , कर्मचारियों के अलावा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष राणा, डॉ अशमीन कश्मीरी, डॉ शिखा शर्मा व डॉ आंचल मौजूद रहे। वहीं, बैजनाथ से योग प्रशिक्षका मृदुला शर्मा ने योग करवाया।

गौरतलब है कि 2014 में योग दिवस को यूनाइटेड नेशन्स असेंबली में स्वीकृति मिलने के बाद 2015 से हर वर्ष इसे पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस साल आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जो “योगा फॉर ह्यूमैनिटी” यानी “मानवता के लिए योग” थीम पर आधारित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here