अब शादियों व अन्य समारोहों में शामिल हो सकेंगे अधिक लोग, इंडोर में 50 और खुले में 100 की अनुमति

0
75

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बाजारों के खुलने का समय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब प्रदेश में सभी बाजार सुबह 9 से शाम 8 बजे तक खुले रहेंगे। रैस्टोरैंट व ढाबे इत्यादि रात 10 बजे तक खुले रहेंगे।

1 जुलाई से सरकारी दफ्तार 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। 1 जुलाई से ई-पास की प्रक्रिया अनिवार्य नहीं रहेगी। मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई से स्कूल खोलने की भी मंजूरी दी है। इसके तहत 1 जुलाई से विंटर क्लोजिंग स्कूलों में शिक्षक आने शुरू हो जाएंगे। समर क्लोजिंग स्कूलों में 26 जून से 25 जुलाई तक छुट्टियां रहेंगी।

बैठक में 12वीं कक्षा के रिजल्ट का फार्मूला भी मंजूर कर लिया गया है। वहीं 1 जुलाई से इंटर स्टेट बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी, जिनमें वोल्वो बसें भी शामिल रहेंगीं।

इसके अलावा शादी तथा अन्य समारोहों का इंडोर में 50 और खुले में 100 लोगों के साथ आयोजन किया जा सकेगा। वहीं सभी शिक्षकों के टीकाकरण के लिए 26 जून से विशेष अभियान चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here