अब 14 व 17 जून के अलावा 15, 16 व 18 जून को भी लगेगी वैक्सीन, 5 दिन लगातार होगा टीकाकरण

0
88

मोदी सरकार के निर्णय के अनुसार राज्य को कोविड-19 वैक्सीन की 1,17,830 खुराकें अलग-अलग चरणों में 16, 26 जून व 2 जुलाई, 2021 को प्राप्त होनी थी, लेकिन अब यह पूरी सप्लाई एक साथ 12 जून को ही प्रदेश में पहुंच गई है। क्योंकि मोदी सरकार की घोषणा से पहले ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्य सरकार के स्तर पर वैक्सीन का ऑर्डर दे चुकी थी जो प्रदेश को मिल गयी है।

18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई कोरोना वैक्सीन की यह सभी खुराकें 21 जून, 2021 से पहले इस वर्ग को लगाई जानी हैं। 

इस आयु वर्ग के लिए 14 व 17 जून, 2021 को आयोजित किए जाने वाले टीकाकरण सत्रों के अतिरिक्त आगामी सप्ताह में और अधिक टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। 

अब सभी जिलों में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण सत्र 14, 15, 16, 17 और 18 जून, 2021 को आयोजित किए जाएंगे, यदि किसी जिले में वैक्सीन शेष रह जाती है तो संबंधित जिले में टीकाकरण के लिए 19 जून, 2021 को माॅप-अप राउंड आयोजित किया जाएगा। 

राज्य  सरकार द्वारा वैक्सीन निर्माताओं से खरीदी गई वैैक्सीन को 19 जून, 2021 तक समाप्त करने की योजना है। भारत सरकार की नई निःशुल्क वैक्सीन नीति 21 जून, 2021 से लागू होगी।

टीकाकरण के लिए केवल जनजातीय/दुर्गम क्षेत्रों में ही आनसाइट पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी, जबकि अन्य क्षेत्रों को आनलाइन माध्यम से ही टीकाकरण के लिए सत्र बुक करने होंगे। 

उन्होंने कहा कि 15, 16, 17 व 18 जून, 2021 को आयोजित होने वाले टीकाकरण के लिए पंजीकरण सत्र एक दिन पूर्व दोपहर 12 से 1 बजे तक प्रकाशित किए जाएंगे। 

14 जून, 2021 को प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 266 व 15, 16, 17 व 18 जून, 2021 को 360 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। 

आगामी सप्ताह में राज्य में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए लगभग 1706 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे और इस आयु वर्ग में ही 1.7 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

राज्य के गैर जनजातीय व गैर दुर्गम क्षेत्रों के इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए आनलाइन पंजीकरण करवाना होगा और सभी पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर अपना अप्वाइंटमेंट शेड्यूल करना होगा। 

पंजीकरण, समय और केंद्र की शेड्यूलिंग आरोग्य सेतू ऐप के माध्यम से भी की जा सकती है। बिना पंजीकरण वाले किसी भी लाभार्थी का टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here