अभी 7 जुलाई तक जारी रहेगी युवा कांग्रेस की हड़ताल

0
128

क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी युवा कांग्रेस अब 7 जुलाई तक अपनी हड़ताल जारी रखेगी। 29 जून से युवा कांग्रेस ने अपनी हड़ताल शुरू की थी। युवा कांग्रेस मांग कर रही है कि अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाए। साथ ही प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की मांग भी युवा कांग्रेस द्वारा की जा रही है। 

युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सौरव ठाकुर ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी के आदेशानुसार अब युवा कांग्रेस 7 जुलाई तक हड़ताल जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को छात्रों के स्वास्थ्य की जरा भी चिंता नहीं है इसलिए सरकार बच्चों की जान को खतरे में डालकर ऑफलाइन परीक्षाएं करवा रही है।

उन्होंने कहा कि हज़ारों छात्रों की मांग के बावजूद भी सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला और 1 जुलाई से अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू कर दी। इसलिए युवा कांग्रेस अब अपनी हड़ताल जारी रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here