पहाड़ी गायक अमित मितू का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज़ हो गया है। गाने का नाम है ‘बांके पहाड़ां दे लोक’ जिसके बोल रिशु कांगड़िया ने लिखे हैं। यह गाना अमित मितू ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है।
वीडियो का फिल्मांकन फ्रंटलाइन फिल्म्स द्वारा किया गया है। मनीष भाटिया, रवि भाटिया और रोहित भाटिया वीडियो में अमित का साथ देते नजर आ रहे है। अमित मितू जिला कांगड़ा की पालमपुर तहसील के मनियाड़ा गांव के रहने वाले हैं। इससे पहले भी अमित के कई गाने आ चुके हैं जिन्हें मिलियन्स में लोगों ने देखा है।