आदर्श युवा मंडल गाड़ के सदस्यों ने ऑनलाइन माध्यम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

0
72

आनी (मधु शर्मा): नेहरू युवा केंद्र संगठन कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेश अनुसार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को आदर्श युवा मंडल गाड़ द्वारा ऑनलाइन माध्यम से  मनाया गया । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदर्श युवा मंडल गाड़ ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया ।

नेहरू युवा केंद्र संगठन कुल्लू के आदेशानुसार ही आदर्श युवा मंडल गाड़ के सदस्यों द्वारा घर पर रह कर ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया । इस अवसर पर अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि इस वर्ष की थीम Be at home ,Be with yoga and yoga for wellness  कोरोना महामारी के चलते हुए इस बार योगा सभी लोग ने घरों में रहकर योग किया। 

योग सही तरह से जीने का विज्ञान है और इस लिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए। यह हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक, आदि सभी पहलुओं पर काम करता है। योग का अर्थ एकता या बांधना है।

अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि लोग अपने घरों में योगा करें और साथ में घर में रहें । इस अवसर पर अध्यक्ष संजय छोटू, सचिव सुरेखा काकी, अक्की, अंशु, आर्यन, कल्पना, अप्पी शालु, विपिन, सारा, आदर्श, सारिका, चिराग आदि सदस्यों ने योग किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here