इंसानियत फिर शर्मसार: पड़ोसियों ने फेरा मुंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष बने सहारा

0
75

जोगिंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच सूबे में रोजाना दर्जनों लोगों की जान जा रही है। वहीं, इन मौतों के बीच सूबे से मानवता को शर्मसार करने वाली ख़बरें भी सामने आ रही हैं।

ताजा मामला मंडी जिले का है, जहां नगर परिषद जोगिंद्रनगर के वार्ड नंबर-5 में एक वृद्ध महिला की सामान्य मृत्यु होने पर जहां आस-पड़ोस के लोग पीड़ित परिवार की मदद को आगे नहीं आए। 

यह भी पढ़ें : मां के शव को अकेले कंधा देने वाले वीर सिंह ने सुनाई आपबीती, कहा-लोग देखकर दरवाजे बंद कर रहे थे तो कोई खींच रहे थे फोटो

वहीं, परिवार ने जब नप उपाध्यक्ष अजय धरवाल से संपर्क किया तो अजय धरवाल तुरंत मौके पर पहुंचे और वृद्धा को श्मशानघाट तक पहुंचाने के लिए सारी व्यवस्था की और वृद्धा का अंतिम संस्कार करवाकर मिसाल पेश की, जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। 

अजय धरवाल इससे पहले भी कोरोना बीमारी से मृत 4 व्यक्तियों के अंतिम संस्कार में स्वयं मौजूद रहकर अंतिम संस्कार में मदद कर चुके हैं। महामारी के इस दौर में जब सगे-संबंधी ही मुंह फेर रहे हैं तो ऐसे समय में धरवाल ने जनप्रतिनिधि होने का कत्तर्व्य निभाकर मिसाल पेश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here