मंडी: एसपी शालिनी अग्निहोत्री के सरकारी आवास पर उनकी सोने की दो अंगूठियां गुम हो गई हैं। सप्ताह भर पहले यह दोनों अंगूठियां जब घर से गायब हुई तो उन्हें अपने स्तर पर तलाशने की कोशिश की। क्योंकि यह अंगूठियां उन्हें शादी में उपहार स्वरूप मिली हैं, जिसके साथ उनकी काफी भावनाएं जुड़ी हैं। काफी ढूंढने के बाद भी जब अंगूठियां नहीं मिली तो उन्होंने अंगूठियां के गुम होने की शिकायत सदर थाना में दी।
यह भी पढ़ें :
सदर थाना पुलिस की टीम ने भी घर पर आकर तलाशी करने के साथ-साथ घर पर काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की। जिन कर्मियों से पूछताछ की गई थी उनमें से एक महिला ने पिछले कल जहर खा लिया। महिला को परिवार वाले सुंदरनगर अस्पताल ले गए जहां से फिर उसे जोनल हॉस्पिटल मंडी लाया गया। यहां पर महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें :
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। सदर थाना पुलिस को भी सिर्फ अपनी अंगुठियां गुम होने की सूचना दी है। महिला ने जहर क्यों खाया इस बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें :