ऐतिहासिक पजाई मेले का समापन आज

0
102

तहसील निरमंड के दुराह गांव में मां लटासण देवी के मंदिर में हर वर्ष सात दिवसीय पजाई मेला मनाया जाता है। यह मेला लगभग 200 वर्षों से मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी यह मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस वर्ष मां लता सन देवी के पति परमेश्वर देवता कुई कंडा नाग ने भी इस मेले मे शिरकत की। इन दोनों का मिलन अद्भुत था, व दोनों देवी देवताओ अद्भुत नृत्य किया । इन दोनों की जोड़ी देखकर लोगों लोगों के मुख से अनायास ही निकल पड़ा की यह संसार की सबसे सर्वश्रेष्ठ जोड़ी है।

इसी के साथ-२ मेले का समापन ढोल नगाड़ों के साथ एक विशाल नाटी के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here