करुणामूलक संघ लंबे समय से करुणामूलक नौकरी बहाली हेतु संघर्ष कर रहा है पर सरकार द्वारा करुणामूलक आश्रित परिवारों के प्रति कोई निर्णय नही लिया गया है। इसके तहत करुणामूलक संघ के प्रदेशअध्यक्ष अजय कुमार ने करुणामूलक परिवारों के लिए मंडी मे मीटिंग बुलाई है।
अजय कुमार का कहना है कि 4500 परिवार covid काल मे रोजी रोटी को तरस रहा है पर सरकार द्वारा ना कोई निर्णय लिया गया है और ना ही कोई राहत दी गयी है। इसके तहत आश्रित परिवार दर दर भटकने को मजबूर हो गए हैं। बता दें कि 15-20 बर्षों से विभिन्न विभागों,बोर्डों, निगमों मे केस पेंडिंग चल रहे हैं। करुणामूलक आश्रित परिवारों के प्रति वोट बैंक की राजनीति की जाती है जबकि उन्हें चुनावो के बाद दरीकिनार कर दिया जाता है।
मीडिया के माध्यम से अजय कुमार ने हिमाचल प्रदेश के तमाम करुणामूलक परिवारों से अनुरोध किया है कि तारीख 23-07-2021 को मंडी (N.G.O. भवन भयुली नजदीक महिला थाना मंडी) सुबह 11 बजे से पहले पहुँचे। करुणामूलक संघ की मीटिंग ठीक सुबह 11 बजे शुरू कर दी जाएगी।