हिमाचल के लिए बेहद गौरव का दिन, किन्नौर की सांगला घाटी के बटसेरी गाँव के रहने वाले अमित नेगी ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतेह कर लिया। माउंट एवरेस्ट को फतेह करने वाले दस लोगों के दल में तीन लोग भारत से थे और इन्ही में अमित नेगी भी शामिल थे।
इससे साबित होता है यदि हिमाचल के युवाओं को सही प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिले तो वे पर्वतारोहण, साहसिक खेलों व पर्यटन में बहुत कुछ कर सकते है।