किन्नौर हादसे में गुरुवार सुबह बस का मलबा बरामद हुआ है। बस का मलबा सड़क से 500 मीटर नीचे और सतलुज नदी से 200 मीटर ऊपर मिला है। डिप्टी कमाडेंट आईटीबीपी धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया कि दो शव मिले हैं और बस का मलबा भी मिला है।
यह भी पढ़ें :
बस के ड्राइवर-कंडक्टर समेत 13 घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भावानगर पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। दिन में राहत-बचाव कार्य तेजी से चलता रहा, लेकिन पहाड़ से पत्थर गिरने से रेस्क्यू अभियान में परेशानी आती रही।
यह भी पढ़ें :
बता दें कि बुधवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 200 किमी दूर किन्नौर के चौरा और निगुलसरी के बीच यह लैंडस्लाइड हुई है। एचआरटीसी के बस ड्राइवर ने पहले बस रोक दी थी, क्योंकि पहाड़ी से पत्थर गिर रहे थे।
यह भी पढ़ें :
जैसे ही वह आगे हालात का जायजा लेने के बाद लौटे तो बड़ी पत्थर गिर गए और बस चपेट में आ गई। बस के कंडक्टर ने बताया कि वह चट्टान के नीचे छुप गए थे और तब जाकर उनकी जान बची।
यह भी पढ़ें :