सलोनी (अमित पठानिया): कोविड-19 के चलते देश व प्रदेश में लाखों लोगों का रोजगार छिन जाने के कारण आम जनता की आर्थिकी पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में मनरेगा गांव-गांव में लोगों को रोजगार का सहारा बन रहा है। विकासखंड बिझड़ी ग्राम पंचायत कठियाणा में इस संकट के समय मनरेगा के तहत सभी जॉब कार्ड धारकों को रोजगार दिया जा रहा है ग्राम पंचायत कठियाणा में इन दिनों सभी वार्ड में मनरेगा कार्य चल रहा है पंचायत सचिव संदीप और ग्राम सेवक जगजीत सिंह ने बताया की पंचायत में कुल वार्डों की संख्या 5 है जिन्हें मनरेगा के 8 कार्य सुचारू रूप से चलाया जा रहे हैं और लगभग 50 लोगों को वर्तमान समय में रोजगार दिया जा रहा है।