गणपति विसर्जन के दौरान खड्ड में डूबा युवक, मौत

0
130

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। गणपति विसर्जन करने गए एक 18 वर्षीय लड़के की चेक डैम में डूबने के कारण जान चली गई। मामला औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में कामली गांव से सामने आया है।

बताया गया कि कौशल्या खड्ड में गणेश जी का विसर्जन किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक 18 वर्षीय संजीत कुमार कौशल्या खड्ड में बनाए गए चैक डैम के गहरे पानी में चला गया, उसे तैरना नहीं आता था। इसी कारण वो पानी में डूब गया। इसके बाद मौका पर मौजूद लोगों ने संजीत कुमार को पानी से बाहर निकाला। इलाज हेतु 108 एम्बुलेंस द्वारा ईएसआई अस्पताल परवाणु ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने संजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया।

युवक प्रवासी मजदूर था, जिसकी पहचान संजीत कुमार पुत्र चंडी राम मुलता बिहार के रूप में की गई है। जो इन दिनों रिहायश झुग्गी में परवाणू  के सेक्टर-2 में रह रहा था। वहीं, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here