गुड़िया रेप एंड मर्डर केस की CBI जांच पर विक्रमादित्य सिंह ने उठाए सवाल, बोले…

0
87

कोटखाई गुड़िया रेप एंड मर्डर केस में करीब चार साल बाद अदालत से आए फैसले के बाद कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सीबीआई की जांच पर सवाल उठाए है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई से बेहतर जांच कोटखाई पुलिस करती और वर्तमान में जो फैसला आया है, उसमें यह साफ है कि मुख्य आरोपी कानून के शिकंजे से बाहर है और गरीब चिरानी को इस पूरे मामले में फंसाया गया है।

 विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है कि गरीब पर मार असली गूनेहगार है फरार, सीबीआई से अच्छी तफतीश तो कोटखाई पुलिस कर लेती।

सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए उन्होंने जिस तरह से सीबीआई की जांच पर सवाल उठाए हैं उसमेंकहीं ना कहीं आम लोगों की भी आवाज है । इस निर्णय के बाद अधिकतर लोग यही मान रहे हैं कि अभी भी इस दिल दहला देने वाली वारदात के पीछे किसी ऊंची पहुंच वाले लोगों का हाथ है और इसमें मामले को दबाने के लिए एक गरीब मजदूर को फसाया गया है।

फिलहाल कांग्रेस के युवा विधायक ने लोगों के जहन में उठ रहे इस सवाल को सोशल मीडिया में उछाल कर एक नई बहस को जन्म दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here