गुरु रंधावा की दीवानगी में अपनी शादी छोड़ भागी बड़सर की युवती लुधियाना से रेस्क्यू

0
114

गुरु रंधावा की दीवानगी में शादी के पंद्रह दिन पहले घर से भागी लड़की को पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरदासपुर स्थित होटल में छापेमारी की लेकिन तब तक लड़की उस होटल से चेक आउट कर चुकी थी। पुलिस टीम की अनुसंधान जारी रही और लड़की को बड़सर पुलिस ने उसे लुधियाना से रेस्क्यू कर लिया। बड़सर पुलिस युवती को अपने साथ हमीरपुर ले आई है।

यहां युवती से काफी देर तक पूछताछ के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। युवती ने बताया कि वह एक पंजाब गायक गुरु रंधावा के बहुत बड़ी फैन है। वह उनसे मिलने के लिए पंजाब गई थी, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई।

उधर, डीएसपी बड़सर शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि घर से लापता युवती को पुलिस ने लुधियाना में ढूंढ निकाला है। युवती के बयान लेने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here