घर द्वार जाकर कोरोना पीड़ितों से मिल रही है पंचायत प्रधान अंजना कुमारी

0
95

कुलहेड़ा पंचायत प्रधान अंजना कुमारी आम जनता के प्रति अपनापन संवेदनशीलता ब मिलनसार व्यवहार लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है संकट में जहां एक तरफ आम जनता की सुध लेने की जज्बा बहुत कम प्रतिनिधियों में देखने को मिलता है वहीं कुलहेड़ा पंचायत प्रधान और वार्ड मेंबर मीना देवी युवा वार्ड मेंबर अजय शर्मा और सभी वार्ड मेंबर इस कोरोना महामारी में अपने चिरपरिचित अंदाज के साथ कुलहेड़ा पंचायत में कोरोना संक्रमित बे आम जनता से उनका कुशलक्षेम पूछने घर द्वार पहुंच जाते हैं जहां कोरोना संक्रमितो का हौसला बढ़ाया जाता है।

अंजना कुमारी ने कहा इस करोना महामारी हमारी पंचायत में 10 से 15 लोग पॉजिटिव आए थे पर सभी अपने घरों में स्वस्थ हैं और पंचायत का दिशानिर्देशों का पालन किया और अब वह लोग बिल्कुल स्वस्थ हैं। इस पंचायत में अभी तक एक निधन हुआ था भगवान से दुआ करती हूं उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे अंजना कुमारी ने बताया इस करोना महामारी में खुद से जितनी गरीब लोगों की और कोरोना से संक्रमित लोगों की मदद होती है मैं करने को हरदम तैयार रहती हूं और मैंने घर द्वार जाकर खाने-पीने की सामग्री पहुंचाई कुलहेड़ा पंचायत के हर वार्ड को वार्ड मेंबर और गांव के युवाओं की मदद से सैनिटाइजर करवा दिया गया है।

प्रधान अंजना कुमारी ने कुलहेड़ा पंचायत वासियों से अपील की है इस कोरोना महामारी में अपने घर रहे स्वस्थ रहें मास्क लगाएं 2 गज की दूरी बनाकर रखें और सरकार प्रशासन प्रधान उपप्रधान निर्देशों का पालन करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here