नेरवा यू-टर्न, भवानी नगर में तहसील कार्यालय और सब्जी मंडी के पास जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन यहाँ पर सब्जी मंडी के पास सैकड़ों गाड़ियां सब्जी लेकर आती है। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड, यूपी से भी बाहरी वाहन आते है। ऐसे में यहां पर जाम लगने की समस्या रहती है।
साथ में अभी टमाटर सीजन शुरू ही हुआ है कि जाम लगना अभी से शुरु हो गया है। अभी नाशपाती और सेब का सीजन आना बाकी है। इस जाम की मुख्य वजह है नेरवा से यूटर्न नया बस स्टैंड को होना।
नेरवा बाजार में हर दिन 10-15 हज़ार आम लोगों का किसी ना किसी काम से बाजार में आना रहता है। यह बाजार चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंदर मुख्य बाजार हैं।
जनता द्वारा सरकार और प्रशासन से पिछले 15 साल से बाईपास की मांग की जा रही है। जो आज तक पूरी नहीं हुई है। यहां के लोगों की चाहे पूर्व में कांग्रेस सरकार हो या चाहे वर्तमान भाजपा सरकार सभी ने अनदेखी की है।
यहां की जनता का कहना है यहां नेउटी बायपास रोड बनाया जाए जो सीधा तरशाणु से शिकयारजाए। जिससे क्षेत्र के लोगों को जाम लगने से छुटकारा मिल सके।