ठाकुर कुंजलाल दामोदरी देवी ठाकुर ट्रस्ट ने जगतसुख में वितरित किए दो हजार सेनिटाईजर तथा मास्क

0
89

आनी (टी सी शर्मा)। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड के इस कठिन दौर में मनाली विधानसभा क्षेत्र के हर घर तक सेनिटाईजर और मास्क पहुँचागें। इस कार्य मे ठाकुर कुंजलाल दामोदरी देवी ठाकुर मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट कृतसंकल्प है। हर दिन ट्रस्ट के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को हजारों की संख्या में सेनिटाईजर, मास्क तथा आक्सीमीटर निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज भी उन्होंने हंस फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से मनाली विधानसभा क्षेत्र की जगतसुख पंचायत में लोगों के घर द्वार पहुंचकर 2 हजार सेनिटाईजर और मास्क वितरित किए गए।जिला में होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। लोगों में स्वच्छता के प्रति सजगता, जागरूकता और कोविड-19 महामारी को गंभीरता से लेने के चलते जिला में कोरोना मामलों में कमी आ रही है।

उन्होंने कहा कि सबके प्रयासों तथा समाज सेवा से निश्चित रूप से कोरोना हारेगा, देश जीतेगा। देश मे कोरोना की रोकथाम के लिए हर वर्ग के युवाओं को आगे आना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here