प्रदेश की राजधानी शिमला से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर शहर में टिंबर हाउस क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य में तैनात करीब डेढ़ दर्जन मजदूरों को सोमवार शाम को मुर्गा बना दिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :
बताया जा रहा है कि निर्माण स्थल पर एक ठेकेदार का मोबाइल फोन गुम हो गया था और इसका शक मजदूरों पर था। इसके बाद मौके पर मौजूद सभी मजदूरों को एक साथ लाइन में लगाकर मुर्गा बनाने की सजा दी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में मजदूर दिख रहे हैं और साथ में पुलिस के जवान भी खड़े हैं।
यह भी पढ़ें :
मामला ध्यान में आने के बाद एसपी शिमला मोहित चावला ने तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंप दी है।