धर्मशाला से पहली बार भाजपा से विधायक बने विशाल नैहरिया के खिलाफ उनकी एचएएस पत्नी ओशिन शर्मा ने मारपीट का आरोप लगाकर पुलिस से सुरक्षा मांगी है। यहीं नहीं, विधायक की पत्नी ने मारपीट के बाद एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें वह मारपीट के जख्म दिखाकर विधायक पर आरोप लगा रही हैं।
पुलिस को दी शिकायत में ओशिन शर्मा ने आरोप लगाया है कि विधायक नैहरिया शादी से पहले और शादी के बाद भी उनके साथ मारपीट कर रहे थे। उनके पति राजनीतिक रूप से प्रभावशाली हैं, इसलिए उनको अपनी सुरक्षा का खतरा है। उन्होंने शिकायत पत्र में पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने विधायक की पत्नी की ओर से पति के खिलाफ शिकायत मिलने की पुष्टि की है।
बता दें कि विधायक विशाल नैहरिया और उनकी पत्नी ओशिन शर्मा की शादी 2 माह पहले हुई थी। शादी से पहले ओशिन शर्मा नगरोटा सूरियां ब्लॉक में बीडीओ के पद पर रह चुकी हैं। वर्तमान में ओशिन शर्मा धर्मशाला में बतौर एचएएस पद पर सेवाएं दे रही हैं।