बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.. 8 जिलों के DC सहित 41 IAS व 2 HAS अधिकारियों के तबादले

0
89

हिमाचल सरकार ने मंगलवार देर रात भारी प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 41 आईएएस  और 2 एचएएस अफसरों के तबादले किए हैं। एक झटके में 8 जिलों के डीसी बदल दिए गए हैं। इनमें कांगड़ा, सिरमौर, सोलन, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर और किन्नौर जिलों के डीसी शामिल हैं।

प्रदेश सरकार ने कोरोना की पहली व दूसरी लहर में बेहतरीन काम करने वाले एनएचआरएम के एमएडी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव निपुण जिंदल को कांगड़ा जिला का डीसी लगाया है।

श्रम आयुक्त व निदेशक रोजगार नीरज कुमार को लाहौल-स्पीति का डीसी बनाया गया है। महिला बाल विकास विभाग की निदेशक कृतिका कुल्हारी अब सोलन की डीसी होंगी। 

लाहौल-स्पीति के डीसी पंकज राज को तबदील कर बिलासपुर का डीसी बनाया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों के निदेशक राम कुमार गौतम अब सिरमौर के नए डीसी होंगे। 

आबकारी व कराधान और लोकनिर्माण विभाग के विशेष सचिव अरिन्दम चोैधरी को मंडी का डीसी लगाया गया है। हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग के सचिव आषुतोश गर्ग कुल्लू के नए उपायुक्त होंगे। शहरी विकास के निदेशक आबिद हुसैन सिदकी को किन्नौर का डीसी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here