महिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की तुंगल घाटी के कुटल गांव की सुमन कुमारी पुत्री दिनेश ठाकुर का चयन बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। उन्होंने बीएसएफ प्रशिक्षण कैंप ग्वालियर में ज्वाइन कर लिया है।
सुमन ने बताया कि वह जब वीर सैनिकों को वर्दी में देखती थी तो उनका मन करता था कि वह भी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करेंगी। सरहद पर दुश्मनों के दांत खट्टे करने की एक हसरत थी। जो पूरी होगी।
स्नातक पास करने के बाद सुमन ने कोचिंग ली तथा बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुई और उनका सपना पूरा हुआ।
सुमन के पिता दिनेश ने बताया कि वह बचपन से ही सेना में भर्ती होना चाहती थीं। जमा दो तक की पढ़ाई सीसे स्कूल बरयारा से की और बीए वल्लभ महाविद्यालय मंडी से की। इसके बाद उन्होंने एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए कोचिंग भी ली।
ग्राम पंचायत तरनोह के प्रधान अनामिका ठाकुर, उपप्रधान दीप कुमार शर्मा, कांग्रेसी नेता चंपा ठाकुर, भाजयुमो के प्रदेश सचिव भुवनेश ठाकुर ने सुमन को बधाई दी है।