मंडी जिले की तीन आईटीआई मे रविवार को किया वेबिनार का आयोजन, छात्रों को दिया विस्तार से प्रशिक्षण

0
82

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भद्रोता तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्ह जिला मंडी  के मैकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय व फिटर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए सामूहिक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार के मुख्य वक्ता डिप्टी मैनेजर (सप्लायर डेवेलपमेंट  महिंद्रा एंड महिंद्रा) देवेश धीमान रहे।

उनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को  कंपनी द्वारा किस तरह से पूरी गाड़ी का प्रारूप तैयार किया जाता है तथा उसे शुरुआत से लेकर अंतिम चरण तक किस तरह से बनाया जाता है। इसके ऊपर उन्होंने कुछ वीडियोस के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को कंपनी की असेंबली लाइन के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की।

इस ऑनलाइन वेबीनार के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भद्रोता के समूह अनुदेशक प्रवीण धीमान व बृजेश कुमार अनुदेशक फिटर तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी के रमेश कुमार अनुदेशक तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलह के अनुदेशक रविंद्र नायक ऑनलाइन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here