मारुती युवा मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर शनिवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठी गैहरी के गैहरी गाँव में पौधरोपण किया गया। इसमें राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवी सचिन ठाकुर, मारुती युवा मंडल प्रधान अजय ठाकुर व युवा मंडल सदस्यों ने गैहरी गाँव के लोगों के सहयोग से पौधरोपण किया।
प्रधान अजय ने बताया कि हर वर्ष कि तरह इस बार भी युवा मंडल ने पर्यावरण दिवस को मनाया और अनेकों पौधे लगाए तथा गाँव के लोगों को संदेश दिया कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर रोपे। आज कोरोना की वजह से व्यापार, जन जीवन को बहुत नुकसान पहुंचा हैं। वृक्ष से हमें आक्सीजन मिलता हैं, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवी सचिन ठाकुर, युवा मंडल प्रधान अजय ठाकुर, संजय, मनीषा हरशली, संजय ठाकुर व अन्य सदस्य मौजूद रहे।