मुख्यमंत्री के गृह जिले में बंट गए प्राइवेट बस ऑपरेटर, आधे सरकार के साथ, आधों की हड़ताल जारी

0
84

हिमाचल प्रदेश में आज से लगभग महीने भर से अधिक समय के बाद सूबे के भीतर बसों का संचालन शुरू हुआ। ऐसे में आज जहां सूबे के हजार से अधिक रूटों पर परिवहन निगम की बसों का संचालन किया गया।

वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा तमाम मांगों को मान लेने के बावजूद भी सूबे में प्राइवेट बसों का संचालन नहीं शुरू हो सका। गौरतलब है कि प्रदेश में कोविड कर्फ्यू का ऐलान किए जाने के पहले से ही प्राइवेट बस संचालक अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

इसी कड़ी में प्रदेश के मंडी जिले से सामने आ रही ताजा अपडेट के अनुसार, यहां पर प्राइवेट बस संचालकों का प्रोटेस्ट दो फाड़ हो गया है। इसमें से एक गुट जहां सरकार ने समर्थन में आकर आज से बसों को लेकर रूट पर चलने लगा है। वहीं, दूसरा गुट अभी सरकार के खिलाफ हड़ताल पर बैठा हुआ है। 

सोमवार को निजी बस यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर बसों को नहीं चलाने का फैसला लिया था, लेकिन कुछ निजी बस मालिक अपनी बसों को रूट पर भेज रहे हैं, जिसके चलते आज मंडी बस स्टैंड पर निजी बस यूनियन और निजी बस मालिकों के बीच तनातनी देखने को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here