आनी (टी सी शर्मा)। विकास खंड निरमंड के नव युवक मण्डल नौणी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर हेलरी नामक स्थान पर 51 देवदार के पौधों का वृक्षारोपण किया। प्रधान गुलशन के नेतृत्व में स्वच्छ गांव हरा गांव मुहिम चलाई गई , जिसमें की सभी युवाओं का एकमात्र सपना है कि वे अपने गांव को स्वच्छ, और हरा गांव बनाएं, प्रधान गुलशन ने विकासखंड निरमंड की समस्त युवा मंडलों, और महिला मंडलों से आगामी मॉनसून में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की।
इस मुहिम में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया गया और इस मुहिम में नव युवक मण्डल नौणी के प्रधान गुलशन, उप- प्रधान बंटी सेहगल ,सचिव मोहन राणा, सदस्य शीश पाल, टेरन खुंद, हमीद, अंशुल खुंद, हरदेव खुंद ने अपना सहयोग दिया।