योग विश्व को भारतीय सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य देन – डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा

0
87

आनी (मधु शर्मा): शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास हि. प्र. एवं राजकीय महाविद्यालय आनी, राजकीय महाविद्यालय पनारसा, राजकीय महाविद्यालय सैंज, राजकीय महाविद्यालय गाड़ागुसैन  के संयुक्त सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर पांच दिवसीय ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

17 से 21 जून तक आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में योग प्रशिक्षक पुरूषोत्तम शर्मा चारों महाविद्यालयों के लगभग 90 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को योग  प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। कार्यशाला  के पहले दिन उच्च शिक्षा निदेशक, हिमाचल प्रदेश डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कार्यशाला के प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग भारतीय सभ्यता और संस्कृति की विश्व को एक अमूल्य देन है। कोविड महामारी में यदि हमें  शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है तो योग को अपनी दिनचर्या  में शामिल करना बहुत आवश्यक है।

उन्होंने आयोजकों के प्रयासों को सराहते हुए इस कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु  अपनी शुभकामनाएं दीं।  इस कार्यशाला के पहले दिन  राजकीय महाविद्यालय आनी के प्राचार्य डॉ. राम लाल नेगी, राजकीय महाविद्यालय पनारसा के प्राचार्य डॉ. नंद लाल शर्मा, डॉ. सुमित, प्रो. सोम प्राकर, प्रो. निर्मल सिंह शिवांश, प्रो. अशोक शर्मा सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here