लेखराज सर्वसम्मति से बने एसएमसी के अध्यक्ष

0
88

 

मंडी।। बुधवार को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़ में आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य श्री भीम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन कमेटी का चुनाव स्कूल प्रबंधन कमेटी (एसएमसी) का स्कूल के प्रधानाचार्य भीम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में गठन किया गया। इसमें लगभग 100 शिक्षकों/अभिभावकों ने भाग लिया। चुनावी प्रक्रिया ठीक 11:00 बजे शुरू हुई जोकि दोपहर 2:00 बजे तक चली। जिसमें सर्वसम्मति से लेखराज को कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।

यह भी पढ़ें : 

स्कूल प्रबंधन कमेटी के नियमानुसार भीम सिंह ठाकुर विद्यालय प्रधानाचार्य महासचिव के साथ-साथ  17 अन्य हर कक्षा से अभिभावकों का चयन हुआ जिसमें सदस्य के रूप में नरेंद्र शर्मा, सुभाष ठाकुर, चिंता देवी, भवन लता, दिशा शर्मा, राजकुमारी, मनीष ठाकुर, ओम प्रकाश, जितेंद्र शर्मा, घनश्याम, इंदिरा देवी, मनदीप, किरण कुमारी, रोशनी ठाकुर, मंजू कुमारी, शेर सिंह तथा शिक्षक वर्ग से भरत कश्यप,भावना शर्मा, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, कमेटी के सदस्य के रूप में चुना गया।

यह भी पढ़ें :

नवनिर्वाचित अध्यक्ष लेखराज ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया की आने वाले 3 सालों में शिक्षा में गुणवत्ता व विद्यालय के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे तथा सभी कामों में कमेटी के सभी सदस्यों तथा सभी अध्यापकों/अभिभावकों को साथ लेकर काम करेंगे। हर महीने के पहले सोमवार को कमेटी की बैठक की जाएगी व कमेटी की पहली बैठक में कुछ अन्य मनोनीत सदस्यों का भी चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

इस मौके पर एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल, पूर्व उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत धार खूबचंद, विद्यासागर, लुद्र मणि, वेद प्रकाश, नरेंद्र कुमार, चमन लाल, मंजू बाला, भारती, बबली देवी, रजनी ठाकुर, सरिता देवी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here