विदेश में रहने के बाद भी भारतीय संस्कारों का शिद्दत से निर्वहन कर रही है मीनू पठानिया

0
83

हमीरपुर: सात समंदर पार इंग्लैंड से आई हुए सलोनी  कठियाणा पंचायत गांव गोड़ी की बेटी मीनू पठानिया ने जिला हमीरपुर डीसी के कार्य की सराहना करते हुए डीसी हमीरपुर को हिमाचली टोपी पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । मीनू पठानिया द्वारा मास्क और सेनेटाइजर भी डीसी हमीरपुर को सौंपे गए।

आपको बताते चलें इससे पहले भी इंग्लैंड से आई बेटी ने कांगड़ा डीसी राकेश प्रजापति को टोपी शाल देकर सम्मानित किया था।

कहते हैं ना कि माता-पिता द्वारा दिए संस्कार ही होते हैं जो बिना किसी स्वार्थ के जन सेवा में तल्लीन रहते हैं। ऐसे लोगों को ना किसी दिखावे की आवश्यकता होती है और ना ही किसी पब्लिसिटी की। ये केवल अपने संस्कारों का शिद्दत से निर्वहन करते हैं।

मीनू पठानिया विदेश में अभी पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन फ़िर भी इस महामारी में हिमाचल आकर अपने लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here