सैन्ज संयुक्त संघर्ष समिति व व्यापारी विकास समिति ने सैन्ज बाजार को किया सैनिटाइज

0
114

जिला कुल्लू के सैन्ज में आज सैन्ज संयुक्त संघर्ष समिति व व्यापारी विकास समिति ने मिल कर सैन्ज बाजार को सैनिटाइज किया। इस मौके पर सैन्ज संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा, व्यापारी विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार और अशोक कुमार व उड़ान के अनिल खत्री, अजय बाटला, मोहर सिंह, गुलशन कुमार, रितेश व हेपी सिंह आदि ने सैन्ज बाजार नालागढ़, दुशाहड पंचायत रैला बनोगी सुचेहण शानगड देओरी धार शन्शेर गाढ़ा पारली पंचायत के दुकान व पानी के चश्मे रैन शेल्टर  को  सैनिटाइज किया।

वही सैन्ज संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि सैन्ज  घाटी के जितनी भी विद्युत परियोजनाएं एनएचपीसी एचपीपीसीएल जीवा हाइड्रो करटोल व कोट्लु  हाइड्रो आदि जितने भी हाइड्रो प्रोजेक्ट है वह अपनी कॉलोनियां पावर हाउस डैम साइड इलाकों को सेनीटाइज करें वही महेश शर्मा ने कहा कि जल्दी समिति  हाइड्रो प्रोजेक्ट के जीएम से मिलेंगे और उन्हें ज्ञापन दिया जाएगा कि  घाटी की 15 पंचायतों को सी एस आर के बजट से  एक  एक  ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व दो  दो ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जाए जिससे कि गांव में लोगों को घरों में ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान हो वही उन्होने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों व जनता  से भी निवेदन किया कि वह  भी  अपनी अपनी पंचायतो को सेनेटाइज करें और जरूरत मंद लोगों की मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here