आज ग्राम पंचायत मक्कड़ गांव कठूलग में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता बीडीसी सदस्य सुदर्शन शर्मा ने किया। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी सुदर्शन शर्मा ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है इसमें किसी की हार जीत नहीं होती हैं।
उन्होंने अपने बचपन की जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे। इसी तरह आपके साथ जो अगला खेल रहा है वह भी आपका भाई है। खेल से मानसिक विकास होता है। स्थानीय युवाओं ने बीडीसी सदस्य समक्ष कुछ मांगे रखी हैं, जिसको बीडीसी सदस्य ने पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर वार्ड पंच कश्मीर सिंह, ग्राम प्रधान कुशल कुमार, किशन, तेज सिंह, कमल देव, तरसेम सिंह, जरनैल सिंह आदि उपस्थित रहे।