हिमाचल प्रदेश समेत पूरे देश के लोग इस वक्त महंगाई की करारी मार झेल रहे हैं। बाजार में महंगी हो रही सभी चीजों के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश में भी इन बढ़ती कीमतों का असर दिखने लगा है।
सूबे के जनजातीय जिले लाहुल स्पीति में स्थित काजा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमत का शतक लगने के बाद अब सूबे के तीन और जिलों में पेट्रोल की कीमतों ने इस जादुई आंकड़े को पार कर लिया है।
राजधानी के पंपों में पावर पेट्रोल 100.25 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है। वहीं, सामान्य पेट्रोल की कीमत 96.65 रूपए प्रति लीटर है। इसी तरह चंबा जिले में पावर पेट्रोल 100. 32 रूपए लीटर की दर पर बिक रहा है।
तो वहीं बिलासपुर जिले में भी प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 रूपए तक जा पहुंचे हैं। पेट्रोल के 100 के पार पहुंचने के साथ ही लोगों में आक्रोश बढ़ना शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर भी भड़ास निकाली जा रही है। उधर, सोलन में चायल में पेट्रोल 99.99 रूपए हो गया है।