हिमाचल में अब शराब सस्ती, पेट्रोल की कीमतों में इज़ाफ़ा

0
90

हिमाचल प्रदेश में आज यानी पहली जुलाई से नई आबकारी नीति लागू कर दी गई है। इसके साथ ही सूबे में अब से शराब सस्ती हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ पेट्रोल की कीमतों में इजाफा भी दर्ज किया गया है।

हिमाचल में कई जिलों में पेट्रोल जहां 95 रुपये के आसपास बिक रहा है। वहीं, दुनिया के सबसे ऊंचे फीलिंग स्टेशन पर पेट्रोल 100 रूपए लीटर पहुंच गया है। इसी के साथ आज से सूबे में वेरका और अमूल दूध के दामों में इजाफा हुआ है। 

नई नीति के तहत लाइसेंस फीस और एक्साइज ड्यूटी कम होने से देशी और भारत में निर्मित विदेशी शराब के कम कीमत वाले ब्रांड सस्ते होंगे। नीति में शराब उत्पादक कंपनियों को ईएनए की कंपलसरी टेस्टिंग के प्रावधानों में छूट की व्यवस्था की गई है।

वहीं, शराबियों की सहूलियत के लिए इस साल डिपार्टमेंटल स्टोर में भी कुछ शर्तों के साथ शराब बिक सकेगी। वाइन की कीमत अब आबकारी विभाग निर्धारित करेगा।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वाले विक्रेता पर कम जुर्माना लगेगा। विदेशी और महंगी शराब की उपलब्धता बनाए रखने के लिए थोक विक्रेताओं को अब किसी स्टेट कस्टम बांडेड वेयरहाउस से शराब लेने की छूट दी गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here