हमीरपुर: हिमाचल में अभी ईमानदारी ज़िंदा है। एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के परिचालक सुमेश ने इसे चरितार्थ किया है। 11 सितम्बर को हमीरपुर क्षेत्र के सार्वजनिक कार्यकर्ता, लेखक एवं प्रेक्षक रमेश भारद्वाज उर्फ रमेश चन्द का पर्स एचआरटीसी हमीरपुर डीपो की बस में सफर करते समय रह गया था।
परिचालक सुमेश जो डेरा बरोल के रहने वाले है, ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पिछले कल रमेश भारद्वाज को उनका पर्स लौटा दिया है, जिसमें कुछ नकद राशि, एटीएम, आरसी और अन्य आवश्यक कार्ड इत्यादि थे।
रमेश ने उनके इस काम की सराहना की है और उनका नाम एचआरटीसी के सबंधित अधिकारियों को और सबंधित पंचायत को भेज दिया है, ताकि परिचालक को प्रशस्ति पत्र आदि दिया जाएं। उनका कहना है इससे अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिलेगी और परिचालक सुमेश की ईमानदारी के बारे में सभी को पता चलेगा।