आज तक नहीं बन पाया सलोनी में विश्राम गृह : डॉ संजीव पठानिया

0
20

अमित पठानिया। सलोनी व्यापार मंडल प्रधान डॉ संजय पठानिया उपप्रधान शैंपू सोनी सचिव एवं समाजसेवी संजय चौहान रवि चौहान पूर्व में रहे बीडीसी सदस्य लकी शर्मा ने कहा सलोनी बाजार के साथ किया जाता है  सौतेला व्यवहार अगर सरकार अभी भी नहीं सोचती है सलोनी में विश्राम गृह बनाना तो सरकार को भुगतना होगा 2022 में भारी नुकसान कई सालों से अधर में लटकी हुई है विश्राम गृह की मांग सरकारें आई और सरकारें  चली भी गई।

हालांकि बड़सर  विधानसभा में 15 साल लगातार  बीजेपी का राज रहा है तब भी सलोनी में विश्रामगृह नहीं बन सका उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर को जाने का प्रमुख मार्ग भी यहीं से होकर गुजरता आने जाने वाले लोगों और श्रद्धालुओं को कस्बे में  रात्रि ठहराव की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे काफी परेशानी होती है कुछ वर्ष पूर्व में स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल  ने व्यापारियों और लोगों की मांग को गंभीरता से देखते हुए यहां खाली पड़ी वन विभाग की भूमि का निरीक्षण कर सरकार को यहां वन विभाग का विश्रामगृह बनाने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन यह योजना भी सिरे नहीं चढ़ पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here