कठियाणा पंचायत के अंतर्गत सहकारी सभा समिति कठियाणा में लगाई गई टचलेस सैनिटाइजर मशीन

0
35

सलोनी समाज सेवा में मिसाल बनी है गरीब असहाय सहायता संस्था भरेड़ी राशन केंद्रों को प्रदान की डिस्पेंसर सैनिटाइजर मशीनें करोना काल में गरीबों के लिए गरीब असहाय सहायता संस्था भरेड़ी वरदान साबित हो रही है l

 संस्था अब तक सैकड़ों असहाय लोगों की मदद कर चुकी है बल्कि कोरोना से बचाने को लेकर सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में सैनिटाइजर मास्क और मशीनें बाँट चुकी है इसी कड़ी में संस्था द्वारा दी बहुद्देशीय सहकारी सभा समिति  कठियाणा  में टचलेस सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन स्थापित की है।

 संस्था के मानद सदस्य इंजीनियर रामलाल गुप्ता ने बताया की सहकारी सभाओं में लोगों को राशन के लिए सबसे ज्यादा जमावड़ा रहता है l वहां पर राशन लेने के लिए राशन कार्ड की सत्यता के लिए फिंगरप्रिंट देने पड़ते हैं l इससे एक से दूसरे को कोरोना फैलनें का ज्यादा खतरा बन जाता है इसीलिए संस्था ने सामूहिक निर्णय लेकर यहां पर टचलेस सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन स्थापित की है यह मशीन संस्था के दानवीरो के सहयोग से स्थापित की गई है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here