किन्नौर के बाद अब लाहौल में टूटा पहाड़, चन्द्रभागा का बहाव रुका

0
24

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को किन्नौर में नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसेरी के समीप भूस्खलन हो गया था, जिसमें अभी तक राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। इसी दौरान लाहौल में पहाड़ टूटने की खबर से हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें : माता-पिता कभी स्कूल नहीं गए, बेटी के JEE Mains में हासिल किए 98.2 फीसदी अंक

 लाहौल में पहाड़ टूटने के कारण नाले का पानी रुक गया है, इस कारण आसपास के गांव को खतरा पैदा हो गया है। लाहौल के जसरथ, ताडंग, हालिंग गांव को खतरा ज्यादा है। माना जा रहा है कि अगर यह बहाव अचानक टूट गया तो करीब एक दर्जन गांव सहित कई पुल बह सकते हैं।

यह भी पढ़ें : किन्नौर हादसा: HRTC बस ड्राइवर ने बताया कैसे आँखों के सामने मौत के मुंह में चले गए लोग

पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने घाटी के सभी प्रधानों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है। बता दें कि लाहौल के जुंडा नाले के सामने नालड़ा पहाड़ के धंसने से चंद्रभाग नदी का बहाव रूक गया है। जिसके कारण गांव को खतरा बढ़ गया है। पूरी नदी बांध का रूप ले चुकी है।

यह भी पढ़ें : किन्नौर हादसा: देवदूत बनकर पहुंचे जवान, मलबे में दबे व्यक्ति की बचा ली जान, देखें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here