जोगिन्दरनगर में किसान सभा का मांगो को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन

0
43



जोगिन्दरनगर : लॉकडाउन के कारण आ रही परेशानियों के चलते किसानों की प्रमुख मांगों पर आज जोगिन्दर नगर में कई गांवों में किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में मांगों संबंधी तख्तियाँ ले कर अपनी आवाज़ उठाईI किसान सभा के आह्वान पर आज जोगिन्दर नगर में कुल 43 गांवों में सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने इन मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कियाI इन प्रदर्शनों में कुल मिला कर लगभग 216 लोगों की भागीदारी रही
किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष और मंडी जिला के अध्यक्ष कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा से मिला तथा उन के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजेI इस अवसर पर किसान सभा की ब्लॉक कमेटी के प्रधान रविंदर कुमार, केहर सिंह वर्मा, भगत राम वर्मा, रंगीलू राम, दूलो राम चौधरी, सुरेश कुमार, संजीव कुमार, बैन्सी राम आदि भी प्रतिनिधिमण्डल में शामिल थेI
इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते कृषि पहले से ही संकट में है और किसानों की बदहाली चरम सीमा तक पहुँच चुकी हैI कोविड महामारी और लगातार चले लॉकडाउन ने स्थिति को और भी विकट बना दिया हैI लॉकडाउन, आँधी-तूफान व ओलावृष्टि के कारण खेती-किसानी को हुए नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाए, किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 18 हज़ार रूपये वार्षिक की जायेI मनरेगा को प्रभावी ढंग से लागू करो, साल मे 200 दिन का काम और न्यूनतम दिहाड़ी 300 करोI लघु एवं सीमांत किसानों की 5 बीघा तक भूमि को नियमित करो और किसानों को पट्टे जारी करोI जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से निजात दिलाओ, बंदरों को वर्मिन घोषित करोI फसलों और सब्जियों का किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएI सभी विभागों मे खाली पदों को भरो तथा सार्वजनिक सेवाओं को ठीक करोI सभी गैर करदाताओं के खातों मे अगले तीन महीने तक प्रतिमाह 7500/- रूपये प्रत्यक्ष कैश ट्रान्सफर करोI अगले 6 महीने तक सभी को प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन हर महीन मुफ्त में दिया जाएी
किसान सभा ने मांग की कि सभी किसानों के कर्जे, पुराने के॰सी॰सी॰ कर्ज माफ करो तथा नए के॰सी॰सी॰ कर्ज तुरंत जारी करो। इसके अलावा कोरोना के संकट से ऊबरने के लिए इस दौरान जीविका के नुकसान की हुई भरपाई के लिए हर व्यक्ति और अपना काम धंधा चलाने वाले व्यक्ति को प्रतिमाह 10 हजार रूपये पेमेंट की जाएी इसके अलावा जोगिन्दर नगर के अनेकों गांवों में गंभीर पेय जल संकट चल रहा है और उसकी सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं है जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाए हमारे चुने हुए नुमाईन्दों द्वारा डिजिटल ऐप बनाकर उसमें अपनी शिकायतें दर्ज करवाने का झुनझुना पकड़ाया जा रहा हैI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here