ज्योति मौत मामले की होगी CID जांच

0
29

 

शिमला: हिमाचल के बहुचर्चित ज्योति की मौत के मामले में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने जांच की जिम्मेदारी स्टेट सीआईडी (क्राइम) को तत्काल प्रभाव से सौंपी है। सोमवार शाम डीजीपी ने आदेश जारी किए हैं।

पुलिस महानिदेशक के आदेश के मुताबिक सीआईडी-क्राइम के आईजी अतुल फुलझले जांच क लिए एसआईटी गठित करेंगे। ये एसआईटी एसपी-क्राइम वीरेंद्र कालिया के नेतृत्व में होगी। इसमें सीआईडी के डीएसपी मुकेश कुमार व मंडी में सीआईडी के डीएसपी सुशांत शर्मा को शामिल किया गया है।

जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आईजी-क्राइम इस जांच पर बारीकी से नजर रखेंगे। 19 अगस्त 2021 को ज्योति की मौत के मामले में जोगिंद्रनगर पुलिस ने आईपीसी की धारा-498ए के तहत मामला दर्ज किया था। शव के बरामद होने के बाद इसमें आत्महत्या के उकसाने की धारा-306 को भी शामिल कर लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here