दिल्ली की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ने ग्राम पंचायत पलासला में गरीब परिवारों को वितरित की राशन किटें

0
43

बिलासपुर। दिल्ली की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था (humanity welfare) काउंसिल द्वारा कोरोना आपदा को देखते हुए ग्राम पंचायत पलासला के मोहडा, पपलाह, ढलोह, मुडखर करलोटी के गरीब परिवारों को राशन किट वितरित की गई। संस्था के संचालक सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि अगले 7 दिनों तक राशन वितरित किया जाएगा। इसमें असमर्थ असहाय एवं गरीब परिवार तथा कोरोना से ग्रसित लोगों को राशन दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पपलाह पंचायत के वेलफेयर काउंसिल के सदस्य अंकुश ठाकुर ने की उन्होंने बताया कि राशन खरीदने से लेकर लोगों तक पहुंचाने में स्वच्छता का ध्यान रखा गया है व कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है, साथ में लोगों को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं। अंकुर ठाकुर ने लोगों से आह्वान किया कि 2 गज की दूरी व मास्क है जरूरी इस पर विशेष ध्यान दें।

इसमें रूबीन चड्ढा, रवि ठाकुर, अंकुश ठाकुर, अभिषेक शर्मा, मंजू कुमारी, सुरेश ठाकुर, शिव कुमार तथा अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here