पुलिस अधीक्षक कुल्लू के साथ किए गए व्यवहार की निंदा होनी चाहिए, जांच होनी चाहिए: सुदर्शन शर्मा

0
44

पुलिस अधीक्षक कुल्लू को लात मारने की घटना शासन में अराजकता का संदेश हमीरपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने कहा कि केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिस तरह से जिला पुलिस अधीक्षक कुल्लू को मुख्यमंत्री सुरक्षा में मौजूद इंचार्ज ने लात मारी है। इस पूरी घटना की जांच की जानी चाहिए कि एक पुलिस अधीक्षक के साथ इस तरह का व्यवहार कैसे किया गया और मुख्यमंत्री की सुरक्षा में दोषी पाए जाने वाले सुरक्षा कर्मियों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।

यह सीधे तौर पर मुख्यमंत्री कार्यालय की दादागिरी और वहां पर व्याप्त अराजकता का संदेश है। यह सीधे तौर पर प्रदेश में अराजकता वाद का संकेत है। इससे पता चलता है कि यदि मुख्यमंत्री के कार्यालय के लोग जिला पुलिस अधीक्षक के साथ इस तरह का व्यवहार करते है तो वहां पर आए फोरलेन विस्थापितों के साथ कैसा व्यवहार रहा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here