बच्चों के घर जाकर कॉपियां चेक कर रहा लड़-भड़ोल का एक शिक्षक।

0
40
लड़-भड़ोल

 वैश्विक महामारी के कारण जहां शिक्षण संस्थान बंद पड़े हुए हैं वहीं सरकार द्वारा ऑनलाइन शुरू की गई पढ़ाई की व्यवस्था के बीच एक ऐसा शिक्षक है जो विद्यार्थियों के घर-घर जाकर ऑनलाइन दिए गए होमवर्क को चेक कर रहा है। जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड़-भड़ोल में कार्यरत राजनीतिक शास्त्र विषय के प्रवक्ता अशोक कुमार बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के साथ-साथ व्हाट्सएप ग्रुप पर होमवर्क भेज रहे हैं लेकिन कुछ बच्चे काम नहीं कर रहे थे जिसके चलते उक्त शिक्षक ने बच्चों के घरों पर ही होमवर्क चेक करने के लिए यह पहल शुरू की है। लड़-भड़ोल स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षा में करीब 74 बच्चे राजनीतिक शास्त्र विषय पढ़ते हैं। प्रवक्ता अशोक कुमार का कहना है कि आने वाले दिनों में सभी बच्चों को होमवर्क चेक करने के लिए उनके घर तक जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चों द्वारा जिस कॉपी में होमवर्क किया होता है उसे पहले शिक्षक द्वारा सैनिटाइज किया जाता है और चेक करने के बाद भी सैनिटाइज कर बच्चों को कॉपी वापस सौंपी जा रही है। अभी तक वे 11वीं और 12वीं कक्षा के 26 बच्चों के घर पर जाकर होमवर्क की जांच कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here