विधायक अमित विज के स्वर्गीय पिता का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे 20 हजार रुपये

0
40

इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ठगी के लगातार मामले सामने आते रहते हैं। अब साइबर अपराधियों के निशाने पर विधायक अमित विज के स्वर्गीय पिता अनिल विज भी आ गए हैं। उनके नाम और फोटो से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे गए हैं।

विधायक अमित विज ने फर्जी खाते की जानकारी मिलते ही अपने परिचितों को जागरूक किया। उन्होंने कहा है कि किसी को पैसे न दें। इसके साथ ही उन्होंने थाना दो में भी शिकायत दे दी है।

गौर हो कि विधायक अमित विज के पिता अनिल विज लगभग एक साल पहले स्वर्ग सिधार चुके है। उनके पिता  नगर कौंसिल के प्रधान व कांग्रेेस के जिला प्रधान भी रह चुके हैं ।

शुक्रवार शाम चार बजे आरोपित ने फर्जी अकाउंट से विधायक के एक परिचित को मैसेज किया कि कैसे हो। जवाब आया फ‌र्स्ट क्लास। आरोपित ने फिर कहा एक काम है। गूगल-पे यूज करते हो। जवाब मिला हां जी। फिर कहा गया कि कुछ रुपये ट्रांसफर कर सकते हो अर्जेंट है। जवाब मिला हो जाएगा।

इस संबंध में थाना दो के एसएचओ दविंदर प्रकाश ने कहा कि विधायक अमित विज ने इस संबंध में शिकायत की है, जिसे आगे साइबर सेल को भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here