सेना में भर्ती होने का लड़कियों के पास सुनहरा मौका, 4 से 14 सितंबर तक आयोजित होगी भर्ती

0
31

Himachal VOICE ब्यूरो । सेना में जाने का सपना देखने वाली प्रदेश की युवतियों के लिए सेना में जाने का यह सुनहरा मौका है। भारतीय सेना की ओर से जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) के 99 पदों के लिये भर्ती करवाई जा रही है। यह भर्ती 4 से 14 सितंबर तक अंबाला के खरगा स्टेडियम में आयोजित होगी।
इस सेना भर्ती में शामिल होने के लिए युवतियों को सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। इसके भारतीय सेना की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है।
सेना भर्ती कार्यालय मंडी निदेशक कर्नल एम. राजराजन ने बताया कि इस भर्ती में हिमाचल प्रदेश व हरियाणा राज्य की युवतियां भाग ले सकेंगी। भर्ती में शामिल होने के लिए युवतियों की आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
इसके अलावा दसवीं कक्षा में हर विषय में 33 प्रतिशत व कुल 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने मंडी, कुल्लू व लाहौल-स्पीति जिला की युवतियों से इस भर्ती में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here