हिमाचल में बारिश से रिचार्ज हुए पेयजल स्रोत, 400 योजनाएं चालू

0
39

हिमाचल प्रदेश में पेयजल स्रोत मानसून की बारिश से रिचार्ज हो गए हैं। इससे राज्य में 400 पेयजल योजनाएं चालू हो गई हैं। पिछले दिनों जलशक्ति विभाग की लगभग 400 स्कीमें सूख गई थीं।

कई योजनाओं में 100 फीसदी, किसी में 25 से 75 फीसदी तक पानी सूख गया था। इससे जलशक्ति विभाग पर भी पेयजल आवंटन के लिए बड़ा दबाव था। विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कई स्थानों पर लोगों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ रहा था।

जल शक्ति विभाग के प्रमुख अभियंता नवीन पुरी भी रोजाना इस संबंध में रिपोर्ट मांग रहे थे कि कितने स्रोतों में पानी का कितना स्तर घटा है। अब प्रमुख अभियंता नवीन पुरी का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से पानी के सभी स्रोतों पर असर पड़ा है।

अब फील्ड से इससे संबंधित जानकारी मंगवाने की भी जरूरत नहीं है कि कहां कितना पानी कम है। सब जगह से सकारात्मक रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि पेयजल की तमाम योजनाओं को अब सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here